You are currently viewing 80+ Travel Quotes in Hindi | ट्रैवल कोट्स हिन्दी मे
Travel Quotes in Hindi

80+ Travel Quotes in Hindi | ट्रैवल कोट्स हिन्दी मे

Travel Quotes in Hindi : यात्रा हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं यात्रा करने से नई दुनिया को अनुभव करने का मौका मिलता है। यात्रा करने से हमे अलग जगहों के सस्कृति को जाने ओर भावनाओ को समझने मे बहुत आनद मिलता है,और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में यात्रा जरूर करना हैं. यात्रा करने से नये अनुभव, नये लोगो, नये सोच , नई उर्जा, नई उमँगे आदि मिलती हैं. यात्रा करने से अनेको लाभ हैं. इस पोस्ट में Travel Quotes in Hindi दिए गये हैं विनती करता हूँ कि आपको पसंद आयेंगे.

Travel Quotes in Hindi

ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर लो इस
से पहले की ज़िम्मेदारियां तुम्हे कैद कर लें।

इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती,
जितना एक यात्रा सीखा देती है।

नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने
उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है।

जब एक व्यक्ति यात्री होता है, तो दुनिया उसका
घर और आकाश उसकी छत होती है, जहाँ वह
अपनी टोपी अपने घर में लटकाता है, और
सब लोग उसका परिवार होते हैं।

किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, परन्तु
यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है।

इंसान के यात्रा करने का जूनून
ही उसे चांद तक पहुंचा दिया।

जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।

विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते है,
पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है।

सफर को जारी रखना ज़रूरी है
मंज़िल का क्या है वो आज नहीं
तो कल मिल ही जाती है।

माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर
केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर
एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है।

travel quotes

ना मंजिलों के लिए, ना ही रास्तों के लिए,
मेरा ये सफर है ,खुद से खुद की पहचान के लिए.

ज़िन्दगी के सफर में सफर करते
रहना ज़िन्दगी को संवार देता है।

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले,
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं, हमारे
नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है.

सफर की कठिनाइयां,
मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं.

कुछ सपने पूरे करने हैं, कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है, मुझे बहुत दूर तक चलना है.

बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में, चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं.
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर, चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं.

एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम,
जो दुरी खुद से है, उसे खत्म करने के लिए.

हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है
अज्ञानता से ज्ञान की !

समुंदर की लहरें, वो ताज़ी हवाएँ, रेत की नमी,
वो पेड़, वो ज़मीन, सब मुझे अपने घर बुला रहे हैं.

travel quotes for instagram

जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं.

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही
करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है.

एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है,
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है.

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है,
वे केवल एक पन्ना पढ़ते है.

तुम जहाँ भी जाते हो किसी न किसी
तरह वह तुम्हारा हिस्सा बन जाता है.

यात्रा करने से सभी मानवीय
भावनाओं में वृद्धि होती है

जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा,
जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा.

पर्यटक यह नहीं जानते कि वे कहाँ हैं,
यात्रियों को नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे हैं

मुझे सफ़र करना पसंद है,
लेकिन पहुँच जाना नापसंद.

यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है
एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है.

solo travel quotes

जीवन में मिलने वाले हर मौके का लाभ उठाये,
क्योंकि कुछ चीजें केवल एक ही बार होती हैं.

यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं
जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं.

आप कहाँ हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आप जहां जा सकते हैं, उसकी तुलना में आप कहीं नहीं हैं

जीवन और सफर दोनों ही बहुत कुछ सिखाते हैं,
ढेरों यादें बनाते हैं, कई नई कहानियां लिख जाते हैं.

एक बुद्धिमान यात्री कभी भी
अपने देश का तिरस्कार नहीं करता

धरती पर जीवन महंगा है, किंतु इसमें प्रति वर्ष
सूर्य के आसपास की एक मुफ्त यात्रा सम्मिलित है.

यात्रा करना एक विशेष प्रकार का
शिक्षा है जो पुस्तकों से नहीं मिलता।

जो यात्रा करते हैं, वे अपने
आप में एक सम्पूर्ण विश्वास पाते हैं।

दुनिया देखने के लिए शरीर
जरूरी नहीं, बल्कि दृष्टि चाहिए।

जिन्हें रास्ते पर ही जीने का मज़ा आता है,
उनके लिए दुनिया हमेशा रोमांच से भरी होती है।

instagram travel quotes

दुनिया देखने का एक ही
तरीका है, जाकर देखना

जीवन एक सफ़र है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

घूमने का मजा तो इसमें है कि
आप हमेशा नए-नए लोगों से मिलते रहते हैं

सफ़र ख़ूबसूरत है,
मंज़िल से भी

दुनिया बड़ी है, जाने कहाँ जाने
का मन हो उस तरफ जाओ

नियात बदलती रहती है, तो अपनी
ज़िन्दगी को भी एक नई दिशा दो

ज़िंदगी में सफ़र करो, क्योंकि दुनिया
को देख कर ही आपको समझ मिलेगी

हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं,
और हमारी यात्रा में सबसे अच्छा जो हम
पाते हैं वह एक ईमानदार दोस्त है.

यदि आप युवा और सक्षम हैं तो यात्रा
जरूर करें बिना पैसे के बारे में सोचे क्योकि
अनुभव पैसे की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान होगा

सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया
की सारी सुन्दरता जरूर देखों.

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों आज आपको Travel Quotes in Hindi or Travel Quotes status in hindi, travel with friends quotes बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखे हुए है आपको hindisandesh website मे बहुत पसंद आया होगा आप अपने स्टैटस मे लगाकर इसे अपने दोस्तों को शेयर करे सकते है और कमेन्ट जरूर करे Thank you..

Also Read:

Karma Quotes in Hindi

Best Mahadev Quotes in Hindi

Click here

Leave a Reply