You are currently viewing 120 + Best Suvichar in Hindi । सुविचार हिन्दी मे

120 + Best Suvichar in Hindi । सुविचार हिन्दी मे

Suvichar in Hindi : नमस्कार प्रिय दोस्तों good morning आज सुबह की पहली किरण और चिड़ियों की चचहट की मधुर वाणी हमारे मन को भी मोह लेती है। जो सुबह की ठंडी हवों के साथ घुल मिल जाती है। और इन्ही ठंडी हवों के साथ मनुष्य का भी मन खुशनुमा हो उठता है। मनुष्यों को हमेशा दूसरों के लिए प्रेम, करुणा, दया, दान, मीठे वचन को आपना चाहिए। और दुख: घृणा, अत्याचार, हिंसा से दूर होना चाहिये। और अच्छा व्यक्ति बनने के लिए हमे एक दूसरों की गलतियों को माफ करना भी बहुत जरूरी है। मनुष्य को सत्य की रहा मे चलने से उन्हे सफलता की सीढ़ी मिलती है। जिसे की वह अपने पंखों को फैलाकर आसमानों को छु सके। हमे हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिये।

प्रिय दोस्तों आज के सुविचार से आपको यहा प्रेरणा मिलती है। की मनुष्य को एक अच्छा इंसान बनान बहुत ही जरूरी है। दोस्तों आज का सुविचार बहुत ही लोकप्रिय है। इसे आप अपने से बड़े छोटे ओर दोस्तों को Facebook Instagram our WhatsApp पर साझा जरूर करे धन्यवाद। 

Suvichar in Hindi :
सही फैसला लेना काबिलियत
नही है, फैसला लेकर उसे सही
साबित करना काबिलियत है…

Suvichar in Hindi

अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना,
चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो !

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती !

किसी का भला करके देखो,
हमेशा लाभ में रहोगे,
किसी पर दया करके देखो,
हमेशा याद में रहोगे !

कठिनाइयों और कड़े परिश्रम के बाद
जो सफलता मिलती है, उसका आनंद
मन को प्रफुल्लित कर देता है।

Suvichar in Hindi

जिंदगी में सफल बनने के लिए
रास्तों के थपेड़ों से नहीं डरना चाहिए…
रास्तों की धूल को भी गुलाल समझ कर
सफर में से गुजरना चाहिए!!

उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,
जो समाज के हित में ना हो !

जिंदगी में सब्र और सच्चाई के साथ चलते रहने से…
तुम्हें कभी किसी के पैरों में और
किसी की नजरों में नहीं गिरना पड़ेगा!!
अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो,
उससे भागने की बजाए उसे,
ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !

जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,
जो कम साधनो में भी खुश रहता है !

Good Morning msg in Hindi :

Suvichar in Hindi

अगर मेहनत करने का हौसला है
और जीतने की जिद है…
तो तुम्हें कामयाब होने से
कोई नहीं रोक सकता!!

जिंदगी की हर सुबह कुछ
शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ
तजुर्बे देकर जाती है..!!

जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन
कभी कभी वो; ऐसा थप्पड़
मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है।

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा
आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं..।

किसी ने पूछा इस दुनिया में, आपका अपना कौन हैं….
मैंने हंसकर कहा “समय” अगर वो सही, तो सभी अपने वरना कोई नहीं।

धैर्य रखिये कभी कभी आपको
जीवन में अच्छा पाने के लिये
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है

चल जिंदगी की नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते है..!

अगर आप सही दिशा है मैं है तो
चिंता मत कीजिए बल्कि उस दिशा
में चलते रहे ऐसा करने से अवश्य ही
आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है
जो कम साधनो में भी खुश रहता है..

रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए लेकिन जहां कदर ना हो
वहां रिश्ते निभाने भी नही चाहिए !!!

ज़रूरी नहीं की सारे सबक किताबो से ही सीखे ,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते
भी सीखा देते है !

किसी का भला करके देखो,
हमेशा लाभ में रहोगे,
किसी पर दया करके देखो,
हमेशा याद में रहोगे।

कल की चिंता नहीं,
कल की उत्सुकता होनी चाहिए।

Hind Suvichar on Life

अगर आप अपनी गलतियों से सिख लेते है ,
तो गलतिया आपके लिए सीढ़ी है !!

छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा।

आप जिसे बल से नहीं हरा सकते,
उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो।

तूफान वहां तभी हारते हैं,
जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है।

हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है,
और हंस कर किया हुआ काम,
आपकी पहचान बढ़ाता हैं।

वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही,
सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

रौशनी तक पहुँचने के लिए,
आपको अँधेरे से गुज़ारना ही पड़ता है।

मनुष्य को अपने लक्ष्य में प्राप्त होने के लिए
स्वयं पर विश्वास करना बहुत आवश्यक है।

धोखा उस फल का नाम होता है
जो आसानी से किसी भी बाजार में
मिल जाता है और बहुत खूबसूरत होता है।

कर्म ध्यान से कीजिए,
न किसी की दुआ खाली जाती है
और ना ही बदुआ..

यदि आप अपने सपने को
पाने की हिम्मत रखते हैं तो
आपका हर सपना सच हो
सकता है।

वक्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सिखा
तुझसे ही सीखा है !!

क्रोध मस्तिष्क के दीपक को
बुझा देता है दोस्तों !!

वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है ,
लेकिन बातें और लोग हमेशा
याद रहते है !

मौन सबसे अच्छा उत्तर है , ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्त्व नहीं देता !!

वहीं लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में
जिनके हुनर बोलते है !

दिल समंदर जैसा रखना साहब,
देखना नदियाँ खुद ही मिलने आयेगी

अगर आप हारकर भी मुस्कुराते है तो सामने
वाले की जीत का जश्न फीकी पड़ जाती है

सफलता आपके मेहनत और सही दिशा
में किये गये प्रयास पर निर्भर करती है.

अगर जीवन में आगे बढना है
तो हमेसा सीखते रहना चाहिए

सफलता का महत्व तभी समझ सकते है
जब वह कठिन परिश्रम के बाद मिलती है.

जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है,
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की
कीमत नही जानते !

कामयाब होने के लिए अभी आपके पास जो है,
उसी से शुरुआत कीजिए क्योंकि
यह इंतजार करने से ज्यादा अच्छा है !

हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो,
जितनी वो देता है वरना या तो,
खुद रोओगे या वो तुम्हें रुलाऐगा !

जिस इंसान के पास आशा होती है,
वह कभी पराजित नहीं होता है !

जो सुख में साथ दे वे रिश्ते होते हैं,
जो दुख में साथ दे वे फरिश्ते होती हैं !

Also read : Motivational Status in Hindi

Leave a Reply