You are currently viewing 250+ Rahat Indori Shayari in Hindi | Heart Touching Shayari
Rahat Indori Shayari in Hindi

250+ Rahat Indori Shayari in Hindi | Heart Touching Shayari

Rahat Indori Shayari in Hindi : हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक मशहूर भारतीय कवि Rahat Indori का Rahat Indori Shayari in Hindi आप लोगों के लिए खास यह Shayari पोस्ट लेकर आए है। जो HindiSandesh परिवार के लोगों को Rahat Indori Shayari और Rahat Indori Poet बहुत पसंद आने वाली है। Rahat Indori born 01 जनवरी 1950 को इंदौर, मध्यप्रदेश, भारत मे हुआ था। और Rahat Indori death 11 अगस्त 2020 मे हुआ था। Rahat Indori full name राहत कुरबान हुसैन इन्दौरी था।

Rahat Indori जी ने अपनी कविता और शायरी के माध्यम से हम सब लोगों के दिलों मे अलग से जगह बनाई है। उनकी शेर और कविता हम सभी लोगों की भावनाओ को स्पष्ट रूप मे व्यक्त करते थे। और सोचने मे मजबूर कर थे राहत इंडोरी जी ने बॉलीवुड मे कई लोकप्रिय गीतों से हम सब का मानमोह लिया है। राहत जी को भारतीय साहित्य और संस्कृत के क्षत्रों मे बहुत से कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। आप इन Rahat Indori Shayari को आप अपने Social Media platform जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram सभी जगहों पर भी Share कर सकते है।

Rahat Indori Shayari in Hindi

“विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है,
ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है,
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों बदल जाते है.”

“सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें,
शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें..”

“प्यार के उजाले में गम का अँधेरा क्यों है,
जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है,
मेरे रब्बा अगर वो मेरा नसीब नहीं तो,
ऐसे लोगो से हमे मिलता क्यों है.”

“धनक है, रंग है, एहसास है की खुशबू है,
चमक है, नूर है, मुस्कान है के आँसू है,
मैं नाम क्या दूं उजालों की इन लकीरों को
खनक है, रक्स है, आवाज़ है की जादू है.”

“फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए,
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए,
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए.”

“ये सहारा जो नहीं हो तो परेशान हो जाएँ,
मुश्किलें जान ही लेलें अगर आसान हो जाएँ,
ये जो कुछ लोग फरिश्तों से बने फिरते हैं,
मेरे हत्थे कभी चढ़ जाएँ तो इंसान हो जा.”

“जहाँ से गुजरो धुआं बिछा दो,
जहाँ भी पहुंचो धमाल कर दो,
तुम्हें सियासत ने हक दिया है,
हरी जमीनों को लाल कर दो.”

“जो छेड़ दे कोई नगमा तो खिल उठें तारे,
हवा में उड़ने लगी रोशनी के फव्वारे,
आप सुनते ही नजरों में तैर जाते हैं,
दुआएं करते हुए मस्जिदों के मीनारें.”

“तुम्हें किसी की कहाँ है परवाह,
तुम्हारे वादे का क्या भरोसा,
जो पल की कह दो तो कल बना दो,
जो कल की कह दो तो साल कर दो.”

“शहरों में तो बारुदों का मौसम है,
गांव चलो अमरूदों का मौसम है,
सूख चुके हैं सारे फूल फरिश्तों के,
बागों में नमरूदों का मौसम है.”

Rahat Indori Shayari

“उमीदे टूटी तो उमीद करना छोड़ दिया,
सपने टूटे तो सपने देखना छोड़ दिया,
जबसे दिल टूटा है, साँसे तो ले रहे है,
पर अब उन्होंने जीना छोड़ दिया !”

“हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते है,
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं,
जो ये दीवार का सुराख है साज़िश है लोगों की,
मगर हम इसको अपने घर का रोशनदान कहते हैं !”

“विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है,
ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है,
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों बदल जाते है !”

“सिर्फ एक दिल ही है जो बिना,
आराम किये सालों काम करता है,
इसे हमेशा खुश रखिये ,
चाहे ये आपका हो या आपके अपनों का !”

“आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो !”

“न हम-सफर न किसी हम नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा !”

“नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है.”

“न हम-सफर न किसी हम नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा !”

“राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो !”

“यहां दरिया पे पाबंदी नहीं है,
मगर पहरे लबों पे लग रहे है !”

Best Rahat Indori Shayari

“दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए.”

“ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे
जो हो परदेस में वो किससे रजाई मांगे !”

“अब तो हर गली का पत्थर हमें पहचानता
हैं उम्र गुजरी हैं तेरे शहर में आते जाते!!!”

“मोहब्बत आपके दिल से हो गई एक
राहत थी अब खुदा की रहमत हो गई !”

“हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते “

“फूलों की दुकानें खोलो खुशबू का व्यापार करो,
इश्क खता है तो ये खता एक बार नहीं सौ बार करो !”

“घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया
घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है “

“बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए
मैं पीना चाहता हूँ पिला देनी चाहिए “

“मिरी ख़्वाहिश है कि आँगन में न दीवार उठे
मिरे भाई मिरे हिस्से की ज़मीं तू रख ले “

“हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं “

Rahat indori best lines

“शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे “

“बोतलें खोल कर तो पी बरसों
आज दिल खोल कर भी पी जाए “

“एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे दोस्तो
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो “

“ये हवाएँ उड़ न जाएँ ले के काग़ज़ का बदन
दोस्तो मुझ पर कोई पत्थर ज़रा भारी रखो “

“रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं
रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है “

“इक मुलाक़ात का जादू कि उतरता ही नहीं
तिरी ख़ुशबू मिरी चादर से नहीं जाती है “

“ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे “

“सोए रहते हैं ओढ़ कर ख़ुद को
अब ज़रूरत नहीं रज़ाई की “

“रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है “

“बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए
मैं पीना चाहता हूँ पिला देनी चाहिए”

Rahat indori shayari two line

“मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी “

“मैं पर्बतों से लड़ता रहा और चंद लोग
गीली ज़मीन खोद के फ़रहाद हो गए “

“मैं आ कर दुश्मनों में बस गया हूँ
यहाँ हमदर्द हैं दो-चार मेरे “

“सितारो आओ मिरी राह में बिखर जाओ
ये मेरा हुक्म है हालाँकि कुछ नहीं हूँ मैं “

“अब इतनी सारी शबों का हिसाब कौन रखे
बड़े सवाब कमाए गए जवानी में “

“शाम ने जब पलकों पे आतिश-दान लिया
कुछ यादों ने चुटकी में लोबान लिया “

“जनाज़े पर मेरे लिख देना यारों
मोहब्बत करने वाला जा रहा है”

“दो गज़ सही मगर ये मेरी मिल्कियत तो है
ऐ मौत तूने मुझे ज़मींदार कर दिया”

“मैं जब मर जाऊँ तो मेरी अलग पहचान लिख देना
लहू से मेरी पेशानी पे हिंदुस्तान लिख देना”

“दिन ढल गया और रात गुज़रने की आस में
सूरज नदी में डूब गया, हम गिलास में”

Rahat indori ki shayari

“गुलाब, ख़्वाब, दवा, ज़हर, जाम क्या क्या है
मैं आ गया हूँ, बता इंतज़ाम क्या क्या है”

“प्यास अगर मेरी बुझा दे तो मैं जानू वरना
तू समंदर है तो होगा मेरे किस काम का है”

“लोग हर मोड़ पे रुक रुक के सँभलते क्यूँ हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ हैं”

“मैं साँसें तक लुटा सकता हूँ उसके एक इशारे पर
मगर वो मेरे हर वादे को सरकारी समझता है”

“कई दिनों से अँधेरों का बोलबाला है
चराग़ ले के पुकारो कहाँ उजाला है”

“लोग हर मोड़ पे रुक रुक के संभलते क्यूँ है
इतना डरते है तो घर से निकलते क्यूँ है।”

“एक ही नदी के है यह दो किनारे दोस्तो
दोस्ताना ज़िन्दगी से, मौत से यारी रखो।”

“मैंने दिल दे कर उसे की थी वफ़ा की इब्तिदा
उसने धोखा दे के ये किस्सा मुकम्मल कर दिया
शहर में चर्चा है आख़िर ऐसी लड़की कौन है
जिसने अच्छे खासे एक शायर को पागल कर दिया।”

“उस की याद आई है, साँसों ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनो से भी इबादत में ख़लल पड़ता है।”

“रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है
चाँद पागल है अंन्धेरे में निकल पड़ता है।”

dr rahat indori shayari

“कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं,
कभी धुए की तरह परबतों से उड़ते हैं,
ये कैंचियाँ हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी,
के हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं…”

“मेरे चेहरे पे कफ़न ना डालो,
मुझे आदत है मुस्कुराने की,
मेरी लाश को ना दफ़नाओ,
मुझे उम्मीद है उस के आने की !”

“हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते है,
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं,
जो ये दीवार का सुराख है साज़िश है लोगों की,
मगर हम इसको अपने घर का रोशनदान कहते हैं !”

“कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग,
हमको तो जीने की भी उम्मीद नहीं !”

“न हम-सफर न किसी हम नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा !”

“गाज़ाब का प्यार था उस की उदास आँखों में,
गुमान तक ना हुवा की वो बिछड़ने वाली है !”

“ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे
जो हो परदेस में वो किससे रजाई मांगे !”

“यहां दरिया पे पाबंदी नहीं है,
मगर पहरे लबों पे लग रहे है !”

“फूंक डालुंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया,
ये तेरा खत तो नहीं है जो जला ना सकूं !”

“फूलों की दुकानें खोलो खुशबू का व्यापार करो,
इश्क खता है तो ये खता एक बार नहीं सौ बार करो !”

rahat indori shayari love

“मोहब्बत आपके दिल से हो गई एक
राहत थी अब खुदा की रहमत हो गई !”

“मेरे चेहरे पे कफ़न ना डालो,
मुझे आदत है मुस्कुराने की,
मेरी लाश को ना दफ़नाओ,
मुझे उम्मीद है उस के आने की !”

“विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है,
ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है,
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों बदल जाते है !”

“कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग,
हमको तो जीने की भी उम्मीद नहीं !”

“गाज़ाब का प्यार था उस की उदास आँखों में,
गुमान तक ना हुवा की वो बिछड़ने वाली है !”

“हाथ खाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुजरी है तेरे शहर में आते जाते !”

“मोहब्बत आपके दिल से हो गई एक
राहत थी अब खुदा की रहमत हो गई !”

“मत पूछो शीशे से उसकी टूट जाने
की वजह उसने भी किसी पत्थर
को अपना समझा होगा..”

“लवे दीयों की हवा में उछालते रहना,
गुलो के रंग पे तेजाब डालते रहना,
में नूर बन के जमाने में फ़ैल जाऊँगा,
तुम आफताब में कीड़े निकालते रहना !”

“जुबान तो खोल नजर तो मिला जवाब
तो दे मैं कितनी बार लूटा हूं फैसला
तो दे..”

rahat indori shayari in urdu

“अंधे निकालने लगे हैं नुक्स मेरे क़िरदार
में बहरों की शिकायत है कि मैं ग़लत
बोलता हूँ..”

“कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं
गुजरता..”

“तूफानों से आँख मिलाओ सैलाबों
पर वार करों मल्लाहों का चक्कर
छोड़ो तैर कर दरिया पार करों”

“नहीं होते हो फिर भी होते हो तुम,
ना जाने क्यूं हर वक्त महसूस होते
हो तुम…!!”

“उस की याद आई है साँसो ज़रा
आहिस्ता चलो धड़कनों से भी
इबादत में ख़लल पड़ता है..”

“मेरी कमियों को तलाशना बंद कर दिया है
लोगों को मैंने तोहफ़े में उन्हें जब से
आईना दे दिया है..”

“लोग भागते रह जाते हैं
नंगे बदन के पीछे……
और एक काबिल लड़का माथा चूम कर
रूह हासिल कर लेता है। ।”

“शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती अच्छे
कर्म, विचार, वाणी व्यवहार, चरित्र और
संस्कार जिसके जीवन में है वही सुंदर है..!”

“मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी..!!!”

“कहीं अकेले में मिल कर झिंझोड़ दूँगा उसे
जहाँ जहाँ से वो टूटा है जोड़ दूँगा उसे..!!!”

bewafa rahat indori shayari in hindi

“इस दुनिया ने मेरी वफ़ा का कितना ऊँचा मोल दिया
बातों के तेजाब में, मेरे मन का अमृत घोल दिया
जब भी कोई इनाम मिला हैं, मेरा नाम तक भूल गए
जब भी कोई इलज़ाम लगा हैं, मुझ पर लाकर डाल दिया..!!!”

“जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए
दूर हम कितने दिन से हैं, ये कभी गौर किया
फिर न कहना जो अमानत में खयानत हो जाए..!!!”

“हर एक हर्फ़ का अंदाज़ बदल रखा हैं
आज से हमने तेरा नाम ग़ज़ल रखा हैं..!!!”

“जवानिओं में जवानी को धुल करते हैं
जो लोग भूल नहीं करते, भूल करते हैं
अगर अनारकली हैं सबब बगावत का
सलीम हम तेरी शर्ते कबूल करते हैं..!!!”

“इश्क में पीट के आने के लिए काफी हूँ
मैं निहत्था ही ज़माने के लिए काफी हूँ
हर हकीकत को मेरी, खाक समझने वाले
मैं तेरी नींद उड़ाने के लिए काफी हूँ
एक अख़बार हूँ, औकात ही क्या मेरी
मगर शहर में आग लगाने के लिए काफी हूँ..!!!”

“कॉलेज के सब बच्चे चुप हैं काग़ज़ की इक नाव लिए
चारों तरफ़ दरिया की सूरत फैली हुई बेकारी है”

“फूंक डालुंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया
ये तेरा खत तो नहीं है जो जला ना सकूं”

“सरहदों पर तनाव है क्या
जरा पता तो करो चुनाव हैं क्या”

“अफवाह थी की मेरी तबियत ख़राब हैं
लोगो ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया,”

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में हमने आपको Rahat Indori Shayari in Hindi के बारे जितना कुछ इस पोस्ट मे Rahat Indori Shayari two line लिखा होगा। आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको इसी प्रकार का पोस्ट चाहिए तो हमे इस पोस्ट के माध्यम से कमेन्ट और मैसेज जरूर करे और इन्हे अपने दोस्तों और स्टैटस मे लगाकर share करे thankyou….

Also Read:

Bewafa Shayari in Hindi

Best Alone Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi

Best Love Status in Hindi

Click here

Leave a Reply