You are currently viewing 120+ Best Motivational Status in Hindi। सफलता का मूलमंत्र

120+ Best Motivational Status in Hindi। सफलता का मूलमंत्र

Motivational Status in Hindi: नमस्कार good morning प्रिय दोस्तों आज हम आपको नये प्रसंग फिर से आपके लिए लेकर आए है। जो यह आपको motivational topic से आपको ऊर्जा को अपने मे समावेश कर ऊर्जावान बनोगे, जीवन मे कभी ना कभी हम सभी को अपने मे motivation की आवश्यकता पड़ती है। जो आपको अपने काम के लिए motivational होने के लिए प्रेरित करता है। जो आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। और आपको ऊंचाइयो की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

हम जब अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करते पर फिर भी हमे success मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। यही थोड़े से मुश्किलो मे हमे मेहनत के साथ एक motivational thought को भी समझना बहुत ही जरूरी है। जो हमे अपने लक्ष्य तक पहुचने मे प्रेरणा प्रदान करता है।

Motivational Status in Hindi


Motivational Status in Hindi 1

अगर आपको बेहतर ज्ञान होगा,
तो आप बेहतर ही करोगे।
कामयाबी इतनी हासिल करो कि
लोग तुम्हारी नक़ल तो कर सकें
लेकिन बराबरी कभी नहीं।

अपने आप में विश्वास रखोगे
तो सफलता आसानी से मिलेगी।

वो कमजोर होते हैं जो किस्मत को
रोते हैं, उगने वाले पत्थर का सीना
फाड़ कर उग जाते हैं।

कामयाबी इतनी हासिल करो कि
लोग तुम्हारी नक़ल तो कर सकें
लेकिन बराबरी कभी नहीं।

अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना !

लहरों से डरोगे तो नैया पार कैसे होगी,
मेहनत करते रहोगे तो हार नहीं होगी।

भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।

ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी
मत डरो या तो जीत मिलेगी
और हार भी गए तो सीख मिलेगी
बेहतर से बहर तलाश करो ,
नदी मिल जाए तो समन्दर की
तलाश करो ।

Motivational thought in Hindi

माना कि वक्त सता रहा है,
मगर कैसे जीना है ,ये भी
बता रहा है ।

हालात चाहे जैसी भी हो, हमे
सदैव मुस्कुराते रहना चाहिए।

ये जीवन है.. साहब.. उलझेंगे नहीं
तो सुलझेंगे कैसे.. और बिखरेंगे
नहीं तो निखरेंगे कैसे..

ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से,
बस अगला कदम पिछले से
बेहतरीन होना चाहिए..

Success Quotes in Hindi

Success Quotes in Hindi 4

अपने सपनों को हमेशा पूरा करो,
चाहे खुद से ही क्यों न लड़ना पड़े।

यू जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।

Degree ना होना फायदेमंद होता है,
Degree वाले एक ही काम कर सकते हैं,
जिनके पास Degree नहीं वह कुछ भी कर सकते हैं।

यह मत सोचो कि एक साल या
एक महीने में क्या हो सकता है,
बल्कि यह सोचो कि 24 घंटे में
क्या हो सकता है।

Success key in Hindi 3

भीड़ का हिस्सा नहीं बल्कि वो
बनो, जिसके लिए भीड़ जुटी है।

खुद के सपने के पीछे इतना भागों,
की एक दिन तुम्हें पाना लोगों के
लिए सपना बन जाए।

एक सपने के टूट कर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते हैं।

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में मंजिले तो
वही है जहां ख्वाहिशें थम जाए।

हौसला होना चाहिए बस जिंदगी
तो कहीं से भी शुरू हो सकती है

जो भी चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको स्ट्रांग बनाती है..!

किस्मत को और दूसरों को #कोसना?
जब सपने हमारे हैं, तो उसके लिए जी
तोड़ कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए ।

उड़ा देती हैं नींदें कुछ जिम्मेदारियाँ घर की.
रात में जागने वाला हर इंसान आशिक नहीं होता !

थोडा सा कमज़ोर हूँ लेकिन किस्मत का मारा नहीं,
बस लड़खड़ा के गिरा हूँ अभी मैं हारा नहीं !

उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े.
सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !
हर छोटा बदलाव एक बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है।

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं. जो
जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का
झोका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं !

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।

इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं।
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।

अच्छी किताबे और अच्छे लोग
तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.

Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes 1 Hindi

लक्ष्य भले छोटा हो, पर उसे पूरा
करने का संकल्प बडा होना चाहिए !

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो
कोई भी मुश्किल नहीं।

जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी
औकात देखती है और जब जेब में रुपये न
हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है

आँखों में जीत के सपने हैं
ऐसा लगता है अब जिंदगी
के हर पल अपने हैं

हार नहीं मानी इरादे बड़े
बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है

लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है..
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे।

नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा.. पर,
किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे
हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।

Leave a Reply