You are currently viewing 120+ Best Mahadev Quotes in Hindi। महादेव कोट्स 2023

120+ Best Mahadev Quotes in Hindi। महादेव कोट्स 2023

Mahadev Quotes in Hindi: Har Har Shambhu Shiv Mahadeva आज भक्तों का दिन बहुत ही सुन्दर होने वाला है। भक्ति और साधना: mahadev के भक्त उनकी भक्ति और साधना करके मन को प्रसन्न किया जा रहा है। आज पूरे विश्व मे महादेव के लिए स्त्री और पुरुष दोनों ही Mahadev की भक्ति पूजा और व्रत जैसे विशेष रूप से शिवरात्रि की रात्री मे महत्वपूर्ण तिथियों पर उनकी पूजा आरती की जाती है। हिन्दू धर्म मे यह व्रत शुरू करने से पहले स्नानं कर के महादेव की पूजा की जाती है। भक्तों को महादेव के आशीर्वाद को पाने के लिए भक्तों को त्याग, श्रद्धा और प्रेम के साथ उनके भक्ति के मार्ग पर चलना बहुत ही आवश्यक है। तभी महादेव अपने भक्तों से प्रसन्न हो कर उनकी की सारी मनोकामना पूर्ण करगे।

आज हम महादेव के भक्तों के लिए Mahadev Quotes और यह मंत्र ओर जाप: लिख रहे है, जिसे महादेव के भक्तों की सभी मनोकाम पूरी हो सके मंत्र ओर जाप: “ॐ नंम: शिवाय” यह महामंत्र महादेव के भक्तों लिए बहुत ही विशेष महत्व रखता है। हर हर महादेव आप सभी कुछ Mahadev quotes in Hindi Mahakal Quotes Hindi पढ़ने और Instagram Facebook, or Whatsapp पर शेयर करने पर महादेव के भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होगा।

Best Mahadev Quotes in Hindi

मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है ||
|| ॐ हर हर महादेव ॐ ||

भोलेनाथ का इस सृष्टि पर
बहुत ही बड़ा उपकार है
मानव कल्याण के लिए
महादेव ने किया विष का पान है..

मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है |

भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ ।।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान , में तो भस्मधारी हूँ ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार , में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ !

शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !!

मिला जो जीवन में तुझसे तझे ही समर्पण कर देंगे ,
हे भोले बाबा हर साँस को तेरे नाम अर्पण का देंगे !

चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार ,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार !

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं

मेरी हर प्रार्थना कबूल हो गई है
जब से भोलेनाथ की मुझ पर
कृपा हो गई है ..!
परवाह नही मुझे किसी के साथ की
जब मुझ पर कृपा हो भोलेनाथ की..!

दुनियां की हर मोहब्बत मैंने , स्वार्थ से भरी पायी है,
प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है !

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनु ,
स तमन्ना यही है महादेव के दिल का दस बनु !

क्रोध में महादेव का शरीर हो जाता है अंगार
तब करते है वह सारे असुरों का संहार ..!

ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं,
बस एक महादेव ही है और हम उसी
के हैं..हर-हर महादेव.

दिल मेरा महादेव से ही भर गया,
अब ये किसी पर फ़िदा नहीं होता.
हर हर महादेव.

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,जिसकी दुनिया
दिवानी है जय भोलेनाथ.

मेरे महादेव को छोड़कर कुछ नहीं
मेरे पास जिस पर में घमंड कर सकू।

केसा रिश्ता है तुमसे मेरा क्यों ना मुझे बताते
हो सब अपने है कहने को पर मुश्किल घडी
में याद तुम्हें क्यों आते हो। हर हर महादेव।।

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है
हर हर महादेव

सपने पुरे हो या ना हों हासिल कुछ हो न
हो लेकिन उम्मीदें और हौसले आपसे ही
जुड़े है महादेव।

कुछ ऐसा करदिजिये महादेव आपसे कभी
दूर न हो पाऊं भटक भी जाऊ तोह सीधा
आपके दर आऊं।

Best Mahakal Quotes in Hindi

माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही।

शमशान जिनका ठिकाना है, भांग का वह दीवाना है ,
काल जिसका दास है वह महाकाल सर्वव्याप्त है !

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी.
हम राम जी को भी पूजते हैं और महाकाल को भी

महाकाल तुमसे छुप जाये मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति ही मेरी पहचान है, वरना मेरी कोई औकात नहीं !

कोई दौलत का दीवाना है , कोई शोहरत का दीवाना है ,
शीशे सा दिल है मेरा , मई तो सिर्फ महाकाल का दीवाना हूँ !

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों में दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी
आग है !

मोहब्बत का तो पता नही पर, दिल लगी सिर्फ महाकाल से है ! जय श्री महाँकाल

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है!

मै वो शक्ति हूँ जो सृष्टि को नष्ट करती है, और सृष्टि को पुन: निर्माण करती है
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले, काम बनेंगें उसके सारे जो, जय श्री
महाकाल बोले

परवाह नही मुझे किसी के साथ की
जब मुझ पर कृपा हो भोलेनाथ की..!

महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।

सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी,
मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया ।

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।

जीत का तो पता नहीं मगर मेरा
महादेव बैठा है हारने तो देगा नहीं।

एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है
हालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशा
महाकाल का नाम रखते है

शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं.!

सारा ब्रम्हांड झुकता जिसकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में !

नीम का पेड़ कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
जय महाकाल

तेरी माया तूँ ही जाने ,
हम तो बस तेरे दीवाने jay Mahakal

बस महाकाल दो एक ही वरदान
तेरे भक्त से न हो पाए कभी कोई बुरा काम।
जय महाकाल ।। जय महाकाल
एक तेरा ही साथ मेरे नाथ
बाकी सब बकवास ।।
जय महाकाल।

महंगी कार चलाने का शौक नहीं
महंगी कार पर महाकाल लिखने का जुनून है।
जय महाकाल जय भोलेनाथ

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो,जय श्री महाकाल बोले..

ALSO READ: Kedarnath Shayari in Hindi

Leave a Reply