You are currently viewing 50+ Kutumb Suvichar in Hindi । बेस्ट कुटुंब सुविचार हिंदी मे
Kutumb Suvichar in Hindi

50+ Kutumb Suvichar in Hindi । बेस्ट कुटुंब सुविचार हिंदी मे

Kutumb Suvichar in Hindi : नमस्कार दोस्तों और सज्जनों, अगर आप सकारात्मक और सुंदर विचार सोचेंगे तो आप हमेशा सफल होंगे। लेकिन सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, कार्रवाई करनी होगी और चीजें सीखनी होंगी। सफलता पाने के लिए अच्छा और पवित्र मन का होना भी जरूरी है। अपने परिवार के साथ ख़ुशी का समय बिताना बहुत खास है और हमें यह समझने में मदद करता है कि जीवन कितना महत्वपूर्ण है। Kutumb Suvichar in Hindi इसलिए, हमें अपने परिवार को प्राथमिकता देनी चाहिए और उनके साथ रहने के अवसर का आनंद लेना चाहिए।

Kutumb Suvichar in Hindi

सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है,
ख़ुशी सफलता की चाबी है।

व्यक्ति को कभी भी मौके का
इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि
जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं।

आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की।

लोग क्या कहेंगे अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे,
तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।

जिंदगी की कमाई दौलत से नही नापी जाती,
अंतिम यात्रा की भीड़ बताती है कमाई कैसी थी।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर
विश्वास करें, किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है।

आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं।

अपने दर्द को अपना Motivation बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है।

kutumb suvichar

बीते हुए कल को भूल जाना ही बेहतर होता है, क्योंकि बीते
हुए कल में कोई भी इंसान सफल नही हो सकता है।

सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है ,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते |

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है।

जिन्हें पिता की नसीहत ए और घर की मुसीबतें याद है,
वह भूल कर भी गलत रास्ते पर नहीं जाते..!

गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत होते हैं,
लेकिन गलती भूल कर साथ निभाने वाले बहुत कम होते हैं..!

गलतियां कीजिए वह तो सबसे होती है,
पर कभी किसी के साथ गलत मत कीजिए..!

सेवा सबकी करे मगर आशा किसी से मत रखें,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य ईश्वर ही दे सकता है इंसान नहीं..!

जो बड़ी नाकामी झेलने की हिम्मत रखते हैं,
वही बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं..!

बस अगले मोड़ पर सुकून होगा,
चले जिंदगी थोड़ा और चले..!

भरोसा उसी दरवाजे से चला जाता है,
जिस दरवाजे से शक अंदर आता है..!

सच्चाई ईमानदारी और मेहनत से कभी पीछे मत हटना,
यह जिंदगी में आपको कभी ना कभी गर्व महसूस करवाएंगे..!

vasudev kutumb

सबसे मुश्किल रास्ता वही होता है जब आपको अकेले चलना पड़ता है,
लेकिन वही रास्ता आप को मजबूत भी बनाता है..!

भले ही आप सच्चाई और अच्छाई की तलाश में दुनिया घूम ले,
अगर यह आप में नहीं है तो कहीं नहीं ढूंढ पाएंगे..!

रेत में गिरी हुई चीनी चींटी तो उठा सकती है पर हाथी नहीं,
इसलिए छोटे आदमी को छोटा ना समझे वह भी बड़ा काम कर जाता है..!

दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा बुजुर्गों के साथ बैठना है,
चंद लम्हों के बदले में वो आपको बरसो का तजुर्बा दे देते हैं..!

मां की तरह कोई ख्याल रखें,
यह तो बस ख्याल ही हो सकता है..

दूसरों के पैसों की चमक देखकर कभी कभी अपना भी दिल बहल जाता है
दो वक्त की रोटी और सुकून वाली नींद से पूरे महीने भर का जेब खर्च निकल आता है

मेरा और मेरा बस इसी ने है घेरा आज का इंसान
बाहर से समुद्र हो रहा है और अंदर से खाली हो रहा है।

कभी भी किसी बात पर यकीन करने से पहले
ठहर कर सोचना चाहिए कि किसी भी बात के
पीछे तीन लोग होते हैं स्वयं मैं , वह और सच।

सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करें
लोगों वही सुनते हैं जो वह सुनना चाहते हैं

बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है। ।

Kutumb quotes

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और
सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो…

क्योंकि विभीषण एक उदाहरण के रूप में थे
जो राक्षसों और दुराचारी लोगों के बीच भी
रहकर एक सज्जन और साधु व्यक्ति थे।

स्वभाव में उदारता ,वचनों में मधुरता, साहस ,आचरण में विवेक
यह बातें कोई पा नहीं सकता यह मूल में होनी चाहिए।

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है…

गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती…

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं..।

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है..!!

किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है…

जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नही दिखती…
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नही दिखते..
शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा…

रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए
क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।

family quotes hindi

वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही, सच के
साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।

जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं,
वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं !!

पढ़ो लिखो लड़ो हँसो रोओ कुछ भी करो,
लेकिन जो सपना देखा है हर हाल में उसे पूरा करो।

दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते हैं
लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान ज़रूर देते हैं…

कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता
कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।

कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे तो उसकी
प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।

जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, ठीक
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते।

कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं लेकिन
इसके बिना सफल होने का एक भी चांस नहीं।

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों आज आपको Kutumb Suvichar in Hindi or Kutumb Suvichar status in hindi, Kutumb Suvichar shayari in hindi आपको इस पोस्ट मे बहुत ही अच्छा पोस्ट मिल रहा है आपको बहुत पसंद आया होगा आप अपने स्टैटस मे लगाकर इसे अपने दोस्तों को शेयर करे सकते है और आपको hindisandesh website मे इसी प्रकार की पोस्ट चाहिए तो कमेन्ट जरूर करे Thank you..

Also Read:

Best Suvichar in Hindi

Best Motivational Status in Hindi

Click here

Leave a Reply