You are currently viewing 50+ Best Good Night Suvichar in Hindi | शुभ रात्रि सुविचार
Best Good Night Suvichar in Hindi

50+ Best Good Night Suvichar in Hindi | शुभ रात्रि सुविचार

Good Night Suvichar in Hindi : नमस्कार दोस्तों हम आप सभी को इस पोस्ट मे Good Night Suvichar in Hindi मे पोस्ट किए गाये है। यह सुविचार हमे एक अच्छी रात की नीद लेने के महत्व को याद दिलाता है। एक अच्छी रात की नीद हमे अगले दिन के लिए ऊर्जावान और तरोताजा महसूस करने मे मदद करती है। आराम करो सपने देखो और एक अच्छी रात की नीद सोओ। एक अच्छी रात की नीद एक अच्छी सुबह की नीव है। इस पोस्ट मे आपको Good Night Suvichar Shayari आप सभी को बहुत पसंद आने वाली है इस पोस्ट को आप को पुरा जरूर पड़ना है और यह पोस्ट आपको पसंद आती है तो आप इस में दी गई Good Night Suvichar Status को आप अपने Status में लगा सकते हो। यह सुविचार आप अपने स्टेट्स में लगाते हो तो आप का स्टेट्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किया

Best Good Night Suvichar in Hindi

“आज आप की रात की अच्छी शुरूआत हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें,
रब करें सपने में उनसे मुलाकात हो।”

आपके कर्मों को बुराई का एक छोटा सा
कीड़ा भी खराब कर सकता है। गुड नाईट।

क्रोध में इतनी कड़वाहट होती है कि ये
रिश्तों में भी कड़वाहट भर देती है। Good Night.

जीवन में प्यार भी उतना ही महत्वपूर्ण है
जितना की भोजन। शुभ रात्रि।

जीवन का आनंद लेना है तो लोगों से
अपनी तुलना करना बंद करो। शुभ रात्रि।

सपने जादू से पूरे नहीं होते, सपने पूरे करने के
लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। गुड नाईट।

“तू चलना तो शुरू कर,
शहर किसी का भी हो,
नाम तेरा होगा।
Good Night”

“भूल होना प्रकृति है,
मान लेना प्रवत्ति है
सुधारना संस्कृति है।
Good Night”

“ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए बातों
से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।
Shubh Ratri”

“जिनके पास इरादे होते हैं,
उनके पास बहाने नहीं होते।
शुभ रात्री”

good night shayari for love

“हर रात मेरा नाम लेकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।”

“अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,
मैने कहा रुक पहले उसे गुड नाईट तो कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।”

“जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।”

“खुद का शिक्षक बन कर खुद
को पढ़ना ही सबसे बड़ा ज्ञान है।
Shubh Ratri”

“ढूंढोगे तो ही रास्ता मिलेगा,
यही मंज़िल की फितरत है।
शुभ रात्री”

“छोटी सोच शंका को जन्म देती है
और बड़ी सोच समाधान को।
Good Night”

“चमकते चांद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी।”

सवेरे इतनी मेहनत से कार्य कीजिए जैसे सम्पूर्ण सृष्टि का
कार्य आपको ही करना है परंतु रात को इतनी आराम से
सोइए जैसे आपके पास कोई कार्य ही नहीं है।

नींद उन्हें अच्छी नहीं आती जिनके घर पर शोर कम होता है, बल्कि
उन्हें अच्छी आती है जिनके घर और सर में संतोष ज्यादा होता है।

सुबह की शुरुवात भले फिर से चलने का मौका देती है पर
रात ठोकर खाए हुए राही को सँभालने का मौका देती है।

good night quotes in hindi

“इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक़्त में होती हैं।”

“हालात गरीब हो तो चलेगा लेकिन
सोच भिखारी नहीं होनी चाहिए।
Good Night “

“कोई भी इंसान ऐसी कहानी
नहीं सुनाएगा जिसमें
उसकी खुद गलती हो।”

“संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न
नही होता है, इसलिए कुछ कमियों को
नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए!”

“भूल होना प्रकृति हैं,
मान लेना प्रवत्ति हैं,
सुधारना संस्कृति हैं।”

“वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो!”

“अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े हैं,
तो संघर्ष कैसे छोटा हो
सकता हैं।”

“झूठ और दिखावा
कितने भी तेज हों,
मंजिल तक केवल
सच ही पहुँचता हैं।”

“किसी को प्रेम देना सबसे
बड़ा उपहार हैं,
और किसी से प्रेम
लेना सबसे बड़ा सम्मान!”

“अगर आप अंधेरे में
डूबे हुए हैं तो रोने से
ज्यादा अच्छा विकल्प हैं,
रोशनी की तलाश करना।”

good night motivational quotes in hindi for success

“रिश्तों को दौलत से मत तोलो
अक्सर साथ छोडने वाला अमीर
और साथ निभाने वाला गरीब ही होता है”

“कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी खरोंच तक नहीं आती
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है”

“लोग हसेंगे जरुर जब आप कुछ अलग
और असंभव की शुरुआत करोगे,
लेकिन सफल होने पर वही लोग आप
से सलाह मांगेंगे।
Good Night “

“जैसा व्यवहार खुद को पसंद ना हो
वैसा व्यवहार दूसरों के साथ भी नहीं करना चाहिए”

“गुरू केवल आपको शिक्षा दे सकता है
उसका उपयोग कैसे करना है
ये आपके ऊपर ही निर्भर करता हैं”

“जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो नींद से हो या फिर वहम से हो”

“खुद को अच्छा दिखाने का प्रयास मत करो
खुद अच्छे बने रहो
लोग अपने आप अच्छा देखने लग जाएगें”

“जो लोग अपने लिए नियम नहीं बनाते
उन्हें दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता हैं”

“उम्मीद भी उस इंसान से की जाती हैं
जिस इंसान से उम्मीद होती हैं”

“लोग जिस्म सवारतें हैं
जिसे मिट्टी में मिल जाना है
सवारना हैं तो दिल को संवारो
इसे ही खुदा के पास जाना है”

good night thought in hindi

“वहां नाराज कभी मत होना
जहां आपको बताना पडे
कि आप नाराज हो।”

“अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद
सबसे अलग और सबसे अच्छा होता है I”

“कर्म को स्वार्थ की ओर से परमार्थ की ओर
ले जाना ही मुक्ति है, कर्म का त्याग मुक्ति नहीं है।”

“कुछ वक्त खुद को भी दे,
वरना सारा वक्त दुनिया छीन लेगीI”

“रात में सपने भी इतने बड़े देखो की उन्हें
पूरा करने के लिए आँख खुद ब खुद खुल जाए”

“विश्वास और प्रार्थना दोनों ही अदृश्य हैं
मगर दोनों में इतनी शक्ति है कि
नामुमकिन को भी मुमकिन बना दे”

“ना किसी से नफरत ना किसी से बैर सबसे
रिश्ता इंसानियत का अब कोई नहीं है गैर।”

“जब दुनिया ये कहती है कि “हार मान लो”
तब आशा धीरे से कान में कहती है कि
“एक बार फिर प्रयास करो”।”

“तकलीफ और ख्वाहिशें
कभी कम नहीं होती।
shubh ratri”

“मेहनत कर नींद अच्छी आती है परन्तु किसी का
भला कर नींद के साथ संतुष्टि और आनंद भी आता है।”

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों आज आपको Best Good Night Suvichar in Hindi or Good Night Suvichar status in hindi, Good Night Suvichar shayari in hindi आपको इस पोस्ट मे बहुत ही अच्छा पोस्ट मिल रहा है आपको बहुत पसंद आया होगा आप अपने स्टैटस मे लगाकर इसे अपने दोस्तों को शेयर करे सकते है और आपको hindisandesh website मे इसी प्रकार की पोस्ट चाहिए तो कमेन्ट जरूर करे Thank you..

Also Read:

Best Suvichar in Hindi

Click here

Leave a Reply