You are currently viewing 12th February Happy Hug Day Quotes, Shayari, Wishes, Images
Happy Hug Day

12th February Happy Hug Day Quotes, Shayari, Wishes, Images

Happy Hug Day Quotes : हर साल 12th February को Happy Hug Day आता है, जो Couple के लिए इस Valentine Week Hug Day का बेसब्री से इंतजार रहता है, इस Romantic दिन को लड़का और लड़की एक दूसरे को गले लगाकर Celebrated करते है, और दिन भर एक-दूसरे के साथ मिलकर समय बिताते है।

Happy Hug Day Quotes

“दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊं।
Happy Hug Day.”

“लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
हैप्पी हग डे डियर!”

“बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम
अब चाहत अधूरी न रहे!
Happy Hug Day My Love!”

“सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!
Happy Hug Day Jan!”

“तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाँथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!
हैप्पी हग डे डियर!”

“मौका भी है मौसम भी
हुस्न तेरा बेताब भी है
आ करीब सीने से लगा लें
गले मिल सारे गम भुला लें!
हैप्पी हग डे डियर!”

“मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।
हैप्पी हग डे डियर!”

“तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है मेरी,
ना जाना कभी दूर मुझसे,
रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी।
HAPPY HUG DAY.”

“मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं!
Happy Hug Day Jan!”

“कोई कहे इसको जादू की झप्पी कोई कहे,
इसको खूब सारा प्यार मौका ये खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे प्यार।
Happy Hug day.”

Happy Hug Day Shayari

“कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों,
के माध्यम से व्यक्त करने के लिए,
गले लगाना बेहतर है। हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.”

“एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
HAPPY HUG DAY.”

“आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में ही हैं,
तेरा वो पिछली तारीख को गले लगाना आज भी हसरत में है।
Happy Hug day.”

“लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
Happy Hug Day dear.”

“दिल में प्यार का आगाज़ हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज़ हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज़ हुआ करता है।
Happy hug day dear.”

“इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी।
HAPPY HUG DAY.”

“बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भूलते हो।
Happy Hug Day.”

“तेरा हाथ हरदम चाहती हूँ,
तेरा साथ हरदम चाहती हूं,
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं,
बस यही वादा में तुमसे भी चाहती हूं।
Happy Hug day.”

“तुम्हारी बांहों में आकर जैसे हमें कोई जन्नत सी मिल गई,
ऊपरवाले से अब बोल दूँ कि अपनी जन्नत अब अपने पास ही रखें।
Happy Hug day.”

“अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
HAPPY HUG DAY.”

Hug Day Romantic Quotes

“देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बस मैं,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day.”

“रात दिन तू है मेरे आग़ोश में मैं तेरा साहिल मेरी दरिया है,
तू तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नहीं मागते।
Happy Hug day.”

“मुझे बाँहों मैं बिखर जाने दो,
कपनी मुश्कबार साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो सीने मैं आज मुझे उतर आने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।
HAPPY HUG DAY.”

“आप अपनी बाँहों में मुझे अब बिखर जाने दो साँसों से,
अपनी मुझे अब महक जाने दो दिल बेचैन है,
कब से ही इस प्यार के लिए आज तो दिल में अपने मुझे उतर जाने दो।
HAPPY HUG DAY.”

“आज 12th, Feb हग डे है,
तो कायदे से कल 13 Feb एडवांस डे होना चाहिये,
न बचपन से तेज दिमाग है,
पर कभी घमंड नहीं करता।
Happy Hug Day.”

“अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.”

“बातों बातों में दिल 💕 ले जाते हो देखते हो,
इस तरह जान ले जाते हो…💏
अपनी आदतों से 💘 दिल को धड़काते हो….
लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो…
Happy Hug Day Jaan”

“सुनहरा दिन आया है,
अपने संग हग डे लाया है,
अपने प्यार को जी भर,
गले लगाने का मौका लाया है,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.”

“एक ही तमन्ना,☝️ एक ही आरजू…☝️
बाँहों की पनाह में तेरे…
सारी जिन्दगी गुजर जाए…
Happy Hug 🤗 Day Jan”

“एक बार तो मुझे सीने से लगा ले…
अपने 💘 दिल के भी अरमान सजा ले… 💏
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की…
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…💏
hAPPY hUG dAY”

Hug Day Quotes Images

“मन ही मन करती हूँ बातें…
दिल ❤️ की हर एक बात कह जाती हूँ…💏
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना…
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ…💏
HAPPY HUG DAY DEAR”

“आ गले लग जा मेरे यार,
दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार,
Happy Hug Day”

“मौका भी है मौसम भी.!
हुस्न तेरा बेताब भी है.!!
आ करीब सीने से लगा ले.!
गले मिल सारे गम भुला ले.!!”

“तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे पिछले
जनम की बिछड़ी रूह मिली हो…💏💏
Happy Hug Day”

“हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।
Happy Hug Day!”

“देखा है जब से तुमको मेरा दिल नहीं हैं बस में,
जी चाहे आज तोड़ दु दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।”

“ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।

“इकरार का करो तुम इशारा तो
मैं तुम्हें हग करने आ जाऊँगा,
तुम जब होगी मेरी बाहों में
मैं तो दुनिया ही पा जाऊँगा।
Happy Hug Day!”

“इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी है,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
Happy Hug Day!”

“दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊँ।
Happy Hug Day!”

Happy Hug Day Quotes for Love

“देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।”

“जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।”

“देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।”

“मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।”

“बातों-बातों में दिल को ले जाते है,
बाग़-ए-दिल के सभी फूल खिल जाते है,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहाँ भुलाते हो।”

“मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।”

“एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।”

“एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।”

“मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
Happy Hug Day!”

“एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।”

Happy Hug Day status in hindi

हम को हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये पास
आओ गले से लगा लो…

“मन ही मन करती हूँ बातें..
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ..
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना..
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ.”

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Wish you Happy Hug Day

बाँहों में चले आओ हमसे सनम क्या पर्दा हो…
हमसे सनम क्या पर्दा… यह आज का नहीं मिलन..
ये संग है उम्र भर का…

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
Happy Hug Day

“देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे जान”

“बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।”

“कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing you Hug day…!”

तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

Hug Day Wishes to Husband

“दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाओ..
Happy Hug Day”

“इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..”

“थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.”

” पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर,
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो मैंने कहा दिल ही तुम रख लो..”

“तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे.”

“लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह राएगी..”

“थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.”

“मन ही मन करती हूँ बातें..
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ..
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना..
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ.”

“बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो”

“एक ही तमन्ना, एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे….
सारी जिन्दगी गुजर जाए…
Happy Hug Day”

Hug Day Quotes in Hindi for Wife

तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए
हमने वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नही मांगते Happy Hug Day

“देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ.
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।”

“हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे
न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…”

दिल की बातें कितना छुपाओगी,
अब तो कह दो, अगर इन बैचेन निगाहों
में इश्क है, तो गले लगा लो। हैप्पी हग डे

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू, बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये। Happy Hug Day Dear

देखा है जब से तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

मन ही मन करती हूँ बातें.. दिल की हर
एक बात कह जाती हूँ.. एक बार तो ले
लो बाँहों में सजना.. यही हर बार कहते
कहते रुक जाती हूँ।

“एक ही तमन्ना, एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे….
सारी जिन्दगी गुजर जाए…Happy Hug Day Dear…”

“अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Wishing you Hug day…!”

“देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |
Happy Hug Day My Sweetheart…!”

Hug Day Quotes for Boyfriend in Hindi

“देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे जान”

“कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing You Hug Day…!”

“आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
Happy Hug Day”

“यह हग डे हमें एक-दूसरे को गले लगाकर
और एक-दूसरे के दिल की धड़कन को महसूस करके
अपने जीवन में कुछ शांति लाते हैं।
हग डे की हार्दिक और हार्दिक शुभकामनाएँ |”

“आ गले लग जा मेरे यार,
दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार,
Happy Hug Day”

“कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing You Hug Day…!”

“बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो..||
Happy Hug Day”

“मौका भी है मौसम भी.!
हुस्न तेरा बेताब भी है.!!
आ करीब सीने से लगा ले.!
गले मिल सारे गम भुला ले.!!”

“जैसे Romoe ने Juliet को..
जैसे Laila ने Majnu को..
जैसे Heer ने Ranjha को..
गाले लगाया था….
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों..
HAPPY HUG DAY”

“जब आपके लिए मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं,
तो मेरे गले से लग जाओ तब पता चलेगा कि मेरा दिल आपका क्या कहना चाहता है।
हैप्पी हग डे, जानेमन”

Hug Day Quotes for Girlfriend

“बातों बातों में दिल ले जाते हो देखते हो,
इस तरह जान ले जाते हो,
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते हो..||
Happy Hug Day Jaan”

“लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Wish you Happy Hug Day”

“आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में मारुँगा
अब हाथ तिरी ख़ातिर फैलाऊँ तो कुछ कहना”

“कोई कहे इसे प्यार।। मोका खुबसुरत,
आ गले लगजा मेरे यार हैप्पी हग डे|
बोले तो हग डे मुबारक तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ”

“बातों – बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।”

“एक प्यारे गले मेरे प्यारे पति को दूर से ही!
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और
आपको हमेशा और हमेशा के लिए अपनी बाहों में
सुरक्षित रखने का वादा करता हूं।
हैप्पी हग डे मेरी जान”

“इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
HAPPY HUG DAY”

“मन ही मन करती हु बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ..||”

“सबसे प्रिय पत्नी,
आप जीवन के लिए मेरे सबसे प्यारे साथी हैं।
सुनिश्चित करें कि आप हर सुबह और रात मुझे गले लगाते हैं
और मेरे जीवन को प्यार और गर्मी से भरते रहेंगे।।
हैप्पी हग डे माय वाइफ”

“कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा यार…”

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में हमने आपको HAPPY Hug Day 2024 Quotes के बारे जितना कुछ इस पोस्ट मे लिखा होगा। आपको HAPPY Hug Day Whishes बहुत पसंद आया होगा अगर आपको HAPPY Hug Day इसी प्रकार का पोस्ट चाहिए तो हमे इस पोस्ट के माध्यम से कमेन्ट और मैसेज जरूर करे और इन्हे अपने दोस्तों को Happy Rose Day Shayari , और WhatsApp status मे लगाकर share करे thankyou….

“FAQs

Hug Day 2024 कब है?
12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है इस दिन सोमवार है।”

Also Read

Happy Rose Day Shayari, Wishes

Happy Propose Day Best Shayari, Wishes

Happy Chocolate Day 2024 Hindi Wishes, Image, Shayari

Happy Teddy Day My Love Shayari in Hindi

Promise Day Quotes for Love in Hindi

Happy Kiss Day Quotes in Hindi

Leave a Reply